PM Modi Mother : पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन, राज्यपाल और सीएम योगी समेत कई नेताओं ने शोक जताया
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने हीराबेन के निधन को एक बेटे के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। राज्यपाल ने कहा कि हीराबेन का सौ वर्षों का संघर्षमय जीवन भारतीय आदर्शों एवं मूल्यों का प्रतीक है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की जीवनदात्री माता का निधन अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। हीराबेन का संघर्षपूर्ण और सात्विक जीवन हमारी स्मृतियों में रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, विधायक वीरेंद्र चौधरी, बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष विराज सागर दास व अधिवक्ता परिषद ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे एक बेटे के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति बताया है। सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर हीराबा के निधन पर अपनी शोक संतप्त भावनाएं प्रकट करते हुए कहा कि 'एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!' बता दें कि पीएम मोदी की मां हीरा बेन का निधन शुक्रवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में हो गया। वे 100 वर्ष की थीं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता श्रीमती हीराबेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना करता हूं कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, शोक की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी, परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थकों को संबल प्रदान करें। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माता जी के अत्यंत दुःखद निधन से स्तब्ध व दुखी हूं। प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 09:24 IST
PM Modi Mother : पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन, राज्यपाल और सीएम योगी समेत कई नेताओं ने शोक जताया #CityStates #Lucknow #LucknowNews #UpNews #PmModi #NarendraModi #PmModiMother #हीराबेन #Hiraben #SubahSamachar