Bihar: 'मां के अपमान पर सियासी संग्राम', बिहार में राहुल-तेजस्वी पर भाजपा का वार, बोली- मर्यादा का पतन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने इसे विपक्षी गठबंधन इंडिया की ओछी राजनीति करार देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है। पूर्णिया प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल और मंत्री जनक ने इस घटना की कड़ी निंदा की। पार्टी का आरोप है कि दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां को गाली दी गई, जिस पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मंच से तालियां बजाईं। डॉ. जायसवाल ने बयान को निंदनीय और राजनीतिक मर्यादा का पतन करार देते हुए कहा, “राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह टिप्पणी भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री की मां के प्रति अपमान है, जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया।” उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गरीब परिवार से आईं पीएम मोदी की मां ने दूसरों के घरों में काम करके परिवार का पालन-पोषण किया और आज उसी मां को गाली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल और तेजस्वी अगर माफी भी मांग लें, तो भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। मंत्री जनक ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “जब राहुल गांधी को सत्ता नहीं मिली, तो वह लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री और उनकी मां को गाली देने लगे। यह कृत्य न सिर्फ अमर्यादित है, बल्कि देश का अपमान भी है।” बीजेपी विधायक विजय खेमका ने भी इस बयान को ओछी मानसिकता का परिचय बताया। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे नेताओं को आने वाले चुनाव में जवाब जरूर देगी। पढ़ें;महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सीमा पांडेय ने दिया इस्तीफा,संगठन में उपेक्षा का आरोप लगाया इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे। पार्टी ने साफ कहा कि माता-पिता को गाली देकर सत्ता हासिल करने का प्रयास राजनीति की गिरावट का उदाहरण है और बिहार की जनता इस बार इसका करारा जवाब देगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 05:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: 'मां के अपमान पर सियासी संग्राम', बिहार में राहुल-तेजस्वी पर भाजपा का वार, बोली- मर्यादा का पतन #CityStates #Purnea #Bihar #BiharNews #SubahSamachar