PM Modi Rally: भाजपा के चुनाव प्रबंधन को समझने आया सात देशों का दल, पीएम की रैली में पहुंचे विदेशी प्रतिनिधि
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आरा में हुई विशाल रैली ने जहां राज्य की चुनावी फिजा को गर्मा दिया, वहीं इस बार इसका गवाह एक खास विदेशी प्रतिनिधिमंडल भी बना। जापान, इंडोनेशिया, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, भूटान और दक्षिण अफ्रीका के राजनयिक प्रतिनिधि दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे, जिन्होंने भाजपा के चुनाव अभियान को नजदीक से देखा। नई दिल्ली से रविवार को बिहार पहुंचे इन सात देशों के राजनयिकों का उद्देश्य भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और भाजपा के चुनाव प्रबंधन को समझना था। दो दिवसीय दौरे में उन्होंने भाजपा की जमीनी स्तर पर चल रही प्रचार रणनीति, बूथ मैनेजमेंट और जनसंपर्क अभियानों का अवलोकन किया। भाजपा के विदेश मामलों के विभाग प्रमुख विजय चौथाईवाले ने बताया कि यह दौरा भारत के लोकतांत्रिक तंत्र और राजनीतिक संस्कृति को समझने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मोदी की रैली में शामिल हुए राजनयिक भाजपा की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, विदेशी प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री मोदी की आरा में आयोजित चुनावी सभा में भाग लिया। चौथाईवाले ने कहा कि राजनयिकों ने इस दौरान लोगों की भारी भागीदारी और ऊर्जा को देखकर गहरी दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने देखा कि किस तरह भाजपा का चुनाव अभियान जनता के जुड़ाव और जमीनी कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर केंद्रित है। ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बोले- नेतृत्व परिवर्तन पर कांग्रेस आलाकमान का फैसला अंतिम भाजपा नेताओं से मुलाकात दौरे के दौरान राजनयिकों ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े से भी मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने पार्टी की चुनावी रणनीति, जनसंपर्क नीति और संगठनात्मक ढांचे के बारे में विस्तार से चर्चा की। राजनयिकों को यह भी बताया गया कि भाजपा कैसे तकनीकी साधनों, सोशल मीडिया और स्थानीय नेटवर्क के जरिए मतदाताओं से संवाद करती है। बिहार चुनाव के बारे में जानें बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। पहले चरण में 121 सीटों पर और दूसरे में 122 सीटों पर मतदान होगा। ऐसे में भाजपा अपने अभियान को और अधिक सशक्त बना रही है। विदेशी प्रतिनिधियों की यह उपस्थिति भाजपा के लिए एक सॉफ्ट पावर डिप्लोमेसी के रूप में देखी जा रही है, जो भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता और आकर्षण को रेखांकित करती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:23 IST
PM Modi Rally: भाजपा के चुनाव प्रबंधन को समझने आया सात देशों का दल, पीएम की रैली में पहुंचे विदेशी प्रतिनिधि #IndiaNews #National #Bihar #Bjp #NarendraModi #Diplomats #India #Election #Politics #Democracy #ForeignRelations #Campaign #SubahSamachar
