Tribute: PM मोदी ने पराक्रम दिवस पर सुभाष चंद्र बोस को लेकर कही बड़ी बात, जयंती पर बाल ठाकरे को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 'बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर उन्हें याद कर रहा हूं। मैं हमेशा उनके साथ हुई बातचीत की यादों को संजोकर रखूंगा। बाल ठाकरे समृद्ध ज्ञान और हाजिर जवाबी के धनी थे। उन्होंने अपना जीवन कोल कल्याण के लिए समर्पित किया।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक अन्य ट्वीट में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आज पराक्रम दिवस पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और देश के इतिहास में उनके अतुल्नीय योगदान को याद कर रहा हूं। वह अंग्रेजी शासन का उग्र प्रतिरोध करने के लिए जाने जाएंगे। उनके विचारों से मैं बेहद प्रभावित हूं, हम भारत के लिए उनके विजन को हकीकत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 10:52 IST
Tribute: PM मोदी ने पराक्रम दिवस पर सुभाष चंद्र बोस को लेकर कही बड़ी बात, जयंती पर बाल ठाकरे को दी श्रद्धांजलि #IndiaNews #National #SubhashChandraBose #NetajiBirthAnniversary #BalThackeray #BalThackerayBirthAnniversary #ParakramDiwas #PmModi #SubahSamachar