Raipur: छत्तीसगढ़ दौरे पर झलका पीएम का कला-साहित्य प्रेम, तीजनबाई का पूछा हाल; विनोद कुमार शुक्ल से फोन पर बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फोन कर पद्म विभूषण से सम्मानित पंडवानी लोक गायिका तीजन बाई का कुशलक्षेम पूछा। तीजन बाई पिछले दो वर्ष से लकवाग्रस्त हैं जिससे उनकी सेहत खराब बनी हुई है। पीएम मोदी ने पद्म भूषण व ज्ञानपीठ जैसे पुरस्कारों से सम्मानित साहित्यकार विनोद शुक्ल का भी हालचाल जाना। उन्हें हाल ही में गिरने के कारण सर्जरी कराने की जरूरत पड़ी थी और फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं। तीजन बाई के परिजनों ने बताया कि जब फोन पर बताया गया कि प्रधानमंत्री खुद बात करना चाहते हैं तो वो लोग एकदम हैरान रह गए। अपनी लोकगायकी से पूरी दुनिया में ख्याति हासिल करने वाली तीजन बाई के परिजनों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई। वहीं अस्पताल में भर्ती विनोद शुक्ल से प्रधानमंत्री ने फोन पर सीधे बात की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। करीब डेढ़ मिनट की बातचीत के दौरान शुक्ल से कहा कि अगर कोई जरूरत हो तो बताएं। ब्यूरो सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ पहना जनजातीय समुदाय का मुकुट पीएम मोदी रामनामी जनजातीय समाज के सदस्यों से भी मिले, जिन्होंने पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए उन्हें मोर पंख से बना विशेष मुकुट खुमरी पहनाया। प्रधानमंत्री ने सुरक्षा प्रोटोकाल को तोड़कर मंच पर उनकी यह भेंट स्वीकार की। दरअसल, जनजातीय समुदाय के कुछ सदस्य पीएम को यह पारंपरिक मुकुट भेंट करना चाहते थे लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे मंच पर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। प्रधानमंत्री मोदी को जैसे ही इस बारे में पता चला, उन्होंने जनजातीय सदस्यों से बात की। आदिवासी समुदाय के लोगों ने बताया कि वो मुकुट लेकर आए हैं लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें इसको मंच पर लाने की अनुमति नहीं दी गई है। प्रधानमंत्री ने सुरक्षा कर्मियों से उन्हें मुकुट अंदर लाने देने को कहा और पूरे आदर के साथ आदिवासियों की यह भेंट स्वीकार की। प्रधानमंत्री ने इससे पहले, शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेना संग्रहालय का उद्घाटन किया। छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने ब्रह्मकुमारी के शांति शिखर ध्यान केंद्र का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी : क्या मेरा इलाज करोगी बच्ची बोली-बिल्कुलसबका करूंगी रायपुर। जब तुम डॉक्टर बनोगी तब तक तो हम बूढ़े हो जाएंगे। क्या तुम हमारा भी इलाज करोगी पीएम नरेंद्र मोदी ने यह सवाल एक ऐसी बच्ची से पूछा, जिसके दिल का छह माह पहले ही ऑपरेशन हुआ है और उसका सपना डॉक्टर बनने का है। बच्ची ने पीएम के सवाल पर मुस्कुराते हुए जवाब दियाहां, बिल्कुल करूंगीमैं सबका इलाज करूंगी। n पीएम शनिवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में जन्मजात हृदय रोगों का इलाज करा चुके 2,500 बच्चों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा-मुझे दिल की बात करनी है, कौन करेगा तब कई बच्चों ने उनसे अपने सपने साझा किए। बच्चे अपने बीच पीएम मोदी को पाकर उत्साहित थे। पीएम ने भी उनके और उनकी सेहत के बारे में बात की। बाद में इसका वीडियो भी साझा किया। लाल झंडे की जगह लहरा रहा तिरंगा, जल्द माओवादी आतंक से मुक्त होगा देश : मोदी रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नक्सलियों ने सामूहिक तौर पर बंदूक और हथियार छोड़कर देश के संविधान को स्वीकारा है। माओवादी आतंक के खात्मे ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है, जहां कभी बम और बंदूकों का खौफ था, अब हालात बदल गए हैं। लाल झंडे की जगह शान से तिरंगा लहरा रहा है। साथ ही कहा, देशवासियों को गारंटी देता हूं कि वो दिन दूर नहीं जब हमारा छत्तीसगढ़, हमारा हिंदुस्तान, इस हिंदुस्तान का हर कोना माओवादी आतंक से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात शनिवार को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित रजत महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर कही। इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, कुछ लोग संविधान की किताब हाथ में रखकर दिखावा करते हैं। सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं। उन्होंने दशकों तक आपके साथ अन्याय किया। पीएम मोदी ने कहा, जब आपने हमें अवसर दिया तो हमने भारत को माओवादी आतंक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया। आज नतीजे देश देख रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, 11 साल पहले देश के सवा सौ जिले माओवादी आतंक के चपेट में थे। अब सिर्फ तीन जिले ही बचे हैं, जहां माओवादी आतंक को जिलाए रखने की कोशिश हो रही है। बीजापुर के चिक्कापाली गांव में सात दशकों के बाद बिजली आई है। अबूझमाड़ के एक गांव में आज़ादी के बाद एक स्कूल बन रहा है। आप कल्पना कर सकते हैं कि जब हम नक्सलवाद जैसी चुनौती के साथ पिछले 25 वर्षों में इतना आगे बढ़े हैं, तो इस चुनौती से निपटने के बाद हमारी गति कितनी तेज हो जाएगी। पीएम ने इस दौरान राज्य को विकास योजनाओं की सौगात भी दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 06:59 IST
Raipur: छत्तीसगढ़ दौरे पर झलका पीएम का कला-साहित्य प्रेम, तीजनबाई का पूछा हाल; विनोद कुमार शुक्ल से फोन पर बात #CityStates #Raipur #PmModi #SubahSamachar
