Padma Awards: 'हमने जमीनी नायकों को दिए पद्म पुरस्कार', पीएम बोले- इस बार भी प्रेरक हस्तियों को नामित करें लोग
पद्म पुरस्कारों के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस बार भी प्रेरक हस्तियों को नामित करने के लिए कहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि बीते एक दशक में जमीनी स्तर के अनगिनत नायकों को पीपुल्स पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इन पुरस्कार विजेताओं की जीवन यात्रा ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है। उनके शानदार काम में धैर्य और दृढ़ता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। पीएम ने कहा कि पदम पुरस्कार देने की प्रणाली को अधिक पारदर्शी और सहभागी बनाने के लिए सरकार ने विभिन्न पदम पुरस्कारों के लिए दूसरों को नामित का मौका दिया। इसमें लोग प्रेरक हस्तियों को नामित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी पुरस्कारों के लिए कई नामांकन आए हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। मैं अधिक लोगों से पद्म पुरस्कारों के लिए प्रेरक हस्तियों को नामित करने की अपील करता हूं। लोग https://awards.gov.in के जरिये लोगों के नाम सुझा सकते हैं Over the last decade, we have honoured countless grassroots level heroes with the #PeoplesPadma. The life journeys of the awardees have motivated countless people. Their grit and tenacity are clearly visible in their rich work. In the spirit of making the system more transparent…mdash; Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2024 दरअसल पद्म पुरस्कार (पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री) देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल हैं। इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस पर की जाती है। इन पुरस्कारों के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाता है। पद्म पुरस्कार कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं। जति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को छोड़कर अन्य सरकारी सेवक, जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले सेवक भी शामिल है, पद्म पुरस्कारों के पात्र नहीं हैं। इस बार भी पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:43 IST
Padma Awards: 'हमने जमीनी नायकों को दिए पद्म पुरस्कार', पीएम बोले- इस बार भी प्रेरक हस्तियों को नामित करें लोग #IndiaNews #National #PadmaAwards #PmModi #PadmaAwardsNomination #PadmaShri #PadmaVibhushan #PadmaBhushan #SubahSamachar