PM Modi Sri Lanka Visit: जया श्री महा बोधि मंदिर पहुंचे पीएम मोदी; रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम का शुभारंभ भी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे का आज यानी रविवार को आखिरी दिन है। इसके तहत वे सुबह-सुबह अनुराधापुरा पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ जया श्री महा बोधि मंदिर का दौरा किया। इसके बाद पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके संयुक्त रूप से महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन के लिए सिग्नलिंग सिस्टम का शुभारंभ किया। यह भारत सरकार की मदद के साथ पूरी की गई एक परियोजना है। पीएम मोदी ने महो-ओमानथाई रेलवे लाइन के रेलवे ट्रैक का भी शुभारंभ किया। यहां से उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। #WATCH | PM Narendra Modi, accompanied by Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake at Jaya Sri Maha Bodhi temple in Anuradhapura, Sri Lanka. (Source - DD News) pic.twitter.com/M1X7zT0xs7 — ANI (@ANI) April 6, 2025 इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर ट्वीट किया, 'अपने मित्र, राष्ट्रपति अनुरा कुमारा के साथ अनुराधापुरा में।' इस बीच लोग अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति का इंतजार करते दिखाई दिए। श्रीलंकाई नागरिक रत्ना सेना ने कहा, 'यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी बात है। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि भारत और श्रीलंका के बीच गहरी दोस्ती है।' यह भी पढ़ें-नया पंबन ब्रिज:रामेश्वरम द्वीप को भारत की मुख्य भूमि से जोड़ेगा, जरूरत पड़ने पर 17 मीटर तक ऊपर उठाया जा सकेगा 'श्रीलंका मित्र विभूषण सम्मान' से सम्मानित इससे पहले श्रीलंका की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'श्रीलंका मित्र विभूषण सम्मान' से सम्मानित किया था। श्रीलंका की सरकार यह सम्मान उन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को देती है, जिनके श्रीलंका के साथ अच्छे संबंध होते हैं। भारत के ऐतिहासिक तौर पर श्रीलंका के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। साथ ही जब श्रीलंका आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा था तो उस वक्त भी सबसे पहले भारत ने ही श्रीलंका के लिए मदद का हाथ बढ़ाया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 10:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi Sri Lanka Visit: जया श्री महा बोधि मंदिर पहुंचे पीएम मोदी; रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम का शुभारंभ भी किया #World #National #PmModiSriLankaVisit #PmModi #SriLankaVisit #NarendraModi #Anuradhapura #SignalingSystem #SubahSamachar