Dehradun: पीएम मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दिया 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को दो लाख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजउत्तराखंड के आपदाग्रस्त इलाकों केहवाई सर्वेक्षण के लिए देहरादून पहुंचे। यहांएयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस गए हैं। इसके बाद पीएम को हवाई सर्वेक्षण के लिए जाना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका हवाई दौरा रद्द हो गया। इसके बाद उन्होंने रेस्ट हाउस में तीन बैठकें की। बैठक के बाद पीएम नेआपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए 1200 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। वहीं, मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। बाढ़ और भूस्खलन में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिए हैं, उन्हें पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत पूरी मदद दी जाएगी। केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया कि प्रभावित इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर को दोबारा बनाने और बहाल करने के लिए पूरी मदद दी जाएगी। #WATCH देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में बाढ़ की स्थिति पर एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जायजा लिया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। (वीडियो सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/5mXdruxnfh — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 00:14 IST
Dehradun: पीएम मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दिया 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को दो लाख #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #PmModiDehradunVisit #PmModi #UttarakhandNews #DehradunNews #PmModiInDehradun #SubahSamachar