PM Modi US Visit: 'भारत-US के बीच जटिल मुद्दों के जल्द समाधन पर संशय', ध्रुव जयशंकर बोले- व्यक्तिगत रिश्ते अहम

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भारत और अमेरिका संबंध कैसे रहेंगे, ये सवाल तमाम लोगों के मन में कौंध रहा है। ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद पहले तीन हफ्ते में ही कई कड़े फैसले लिए हैं। पीएम मोदी की आगामी यात्रा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के संबंध में ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन अमेरिका के कार्यकारी निदेशक ध्रुव जयशंकर ने कहा, 'मैं इस बैठक के परिणाम में 4 अलग-अलग चीजों की उम्मीद करूंगा। पहली चीज ये कि वे किस तरह के व्यक्तिगत संबंध फिर से स्थापित कर सकते हैं भारत और अमेरिका के बीच संरचित जुड़ाव के लिए मौजूदा उच्च-स्तरीय प्रारूपों की निरंतरता कैसे बरकरार रहेगी, इस पर भी नजर रहेगी। दोनों देशों के बीच मुद्दों को हल करने का मौका ध्रुव जयशंकर ने कहा, क्या संबंधों में कठिनाइयों, विशेष रूप से टैरिफ और आव्रजन को दूर करने का कोई रास्ता है इस पर भी नजरें रहेंगी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कई जटिल मुद्दे हैं, इसलिए उन्हें जल्द ही समाधान की उम्मीद नहीं है। साथ ही जयशंकर ने यह भी कहा, 'अगले साल दोनों देशों के बीच अहम मुद्दों को हल करने के कुछ स्पष्ट रास्ते सामने आ सकते हैं।' अंत में दोनों देशों के लिए फायदे का सौदा हो, ऐसी आम सहमति बननी चाहिए। #WATCH | Washington, DC: On PM Modi's upcoming US visit and meeting with US President Donald Trump, Executive Director of the Observer Research Foundation America, Dhruva Jaishankar says, " I would look for 4 different things in the outcome of this meetone, what kind of… pic.twitter.com/YSvJChIoCy — ANI (@ANI) February 11, 2025 अमेरिका का भारत में अहम योगदान ऐसे ही कुछ बिंदुओं के कारण ट्रंप को यह कहने का मौका भी मिलता है कि अमेरिका में व्यापार घाटे और रोजगार सृजन में भारत की भूमिका है। हालांकि, यह भी हकीकत है कि अमेरिका भारत में मेक इन इंडिया और भारत में तकनीकी विकास कार्यक्रमों में योगदान दे रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 12, 2025, 07:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



PM Modi US Visit: 'भारत-US के बीच जटिल मुद्दों के जल्द समाधन पर संशय', ध्रुव जयशंकर बोले- व्यक्तिगत रिश्ते अहम #World #International #SubahSamachar