PM Modi US Visit: पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात पर वैश्विक मीडिया ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात को लेकर वैश्विक मीडिया की ओर से मिली-जुलीं प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई प्रमुख मीडिया आउटलेट ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध समय के साथ और मजबूत हुए हैं, लेकिन अवैध प्रवासन तनाव का मुद्दा बना है। ट्रंप ने अमेरिकी फाइटर जेट्स खरीदने का जो ऑफर भारत को दिया, वह दोनों देशों के बीच बढ़ते विश्वास का संकेत जरूर है। दोनों नेताओं के बीच टैरिफ, रक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 05:04 IST
PM Modi US Visit: पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात पर वैश्विक मीडिया ने क्या कहा? #World #International #PmModi #PmModiInUs #PmModiUsVisit #PmModiUsNews #PmModiToday #PmModiNews #PmModiLatestNews #PmModiInUsNews #IndiaUsRelations #PmModiJdVacnce #SubahSamachar