PM Modi Uttarakhand Visit Live: आज मुखबा पहुंचेंगे पीएम मोदी, दर्शन के बाद जनसभा, एक्स पर शेयर की खास पोस्ट
चारधाम शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को सीमांत जिले उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल की यात्रा पर आ रहे हैं।पीएम भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयपोर्ट पर आएंगे। ये भी पढ़ेंGood News:अक्तूबर से शुरू हो जाएगा केदारनाथ रोपवे का निर्माण कार्य, मिंटों में तय होगी घंटों की दूरी यहां से वह एमआई-17 से उत्तरकाशी के लिए उड़ान भरेंगे। सबसे पहले वह शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में दर्शन करेंगे और इसके बाद वह हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ वहां मौजूद रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 06, 2025, 07:25 IST
PM Modi Uttarakhand Visit Live: आज मुखबा पहुंचेंगे पीएम मोदी, दर्शन के बाद जनसभा, एक्स पर शेयर की खास पोस्ट #CityStates #Dehradun #PmModiUttarakhandVisitLive #PmModiInUttarakhand #PmModiNews #PmModiInMukhwa #PmModiAddressPublicInUttarakhand #UttarakhandLocalEconomy #SubahSamachar