PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी की सुरक्षा में 4000 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात, CCTV कैमरे और ड्रोन से निगरानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए 4,000 पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं। सीसी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना बृहस्पतिवार शाम काशी पहुंच गए और उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मौजूद अफसरों से जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसभा में आने वाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि तैयारियां पूरी हो गई हैं। उन्होंने प्रभारी मंत्री को जनसभा स्थल पर लोगों के आने-जाने की व्यवस्था, रूट प्लान सहित सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। आम लोगों के लिए पार्किंग, पानी गुड़ की व्यवस्थाओं से जुड़ी जिम्मेदारियां बांटी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 23:26 IST
PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी की सुरक्षा में 4000 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात, CCTV कैमरे और ड्रोन से निगरानी #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #PmModiVaranasiVisit #PmModiSecurity #VaranasiNews #SubahSamachar