काशी आएगे PM मोदी: 2500 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे साैगात, तैयारियां तेज; इस दिन संघ प्रमुख का भी होगा आगमन

PM Modi Varanas Visit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच में काशी आएंगे। वह 2500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 600 करोड़ के लोकार्पण और 1900 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। अफसरों ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री बिजली निगम से जुड़े करीब 500 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। एयरपोर्ट से रनवे को जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले टनल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा अन्य प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्ययोजनाएं बनाई जाने लगी हैं। इसके साथ ही रिंग रोड के पास ही प्रधानमंत्री की रैली भी तैयारी पार्टी कर रही है। लेकिन स्थान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तय करना है। तीन अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कश्मीरीगंज खोजवां में राम मंदिर का उद्घाटन करने आ रहे हैं। इसके बाद वह सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक करेंगे और इसी दौरान प्रधानमंत्री के लोकार्पण और शिलान्यास से जुड़ी योजनाओं को भी देखेंगे। उसी दिन वह प्रधानमंत्री के जनसभा की तिथि भी तय कर सकते हैं। वहीं, प्रधानमंत्री रोपवे का भी निरीक्षण कर सकते है। इसी को देखते हुए कार्यदाई संस्था ने काशी विद्यापीठ रोपवे स्टेशन का काम पूरा करा दिया है। फॉल सीलिंग का काम रह गया है, जिसे अगले एक सप्ताह में पूरा करा लिया जाएग।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 00:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




काशी आएगे PM मोदी: 2500 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे साैगात, तैयारियां तेज; इस दिन संघ प्रमुख का भी होगा आगमन #CityStates #Varanasi #CmYogi #PmModi #RssChiefMohanBhagwat #SubahSamachar