PM Modi in Varansi Live: ढोल- नगाड़ों के बीच होगा पीएम मोदी का स्वागत, 52वें दौरे पर आ रहे काशी
दूसरा मौका है, जब मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार की शाम को ही तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए। यह दूसरा मौका है, जब मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी पहुंचे हैं। इससे पहले 11 सितंबर 2023 में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ दो दिवसीय निजी दौरे पर काशी आए थे। ये पहला मौका होगा जब दिल्ली से बाहर काशी में दो देशों के बीच द्वीपक्षीय वार्ता होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 08:06 IST
PM Modi in Varansi Live: ढोल- नगाड़ों के बीच होगा पीएम मोदी का स्वागत, 52वें दौरे पर आ रहे काशी #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #PmModiUpVisitLive #PmModiVaranasiVisitLive #PmNarendraModiSchedule #SubahSamachar