देहरादून: FRI में नौ को रजत जयंती का मुख्य कार्यक्रम, पहुंचेंगे पीएम मोदी, सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

नौ नवंबर को एफआरआई मेंरजत जयंती समारोह के तहत कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। यह रजत जयंती उत्सव का मुख्य कार्यक्रम है। इसके लिएमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तैयारियों का निरीक्षण किया। पीएम मोदी नौ नवंबर को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। एफआरआई में भव्य कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गई है। उधर, प्रदेश के हर जिले में राज्य स्थापना पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में प्रतिभाग करने के उपरांत सीधे एफआरआई पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, यातायात प्रबंधन, सांस्कृतिक मंच और स्वागत तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य स्थापना दिवस का यह ऐतिहासिक अवसर गरिमामय और व्यवस्थित तरीके से मनाया जाए। ये भी पढ़ेंउत्तराखंड रजत जयंती:सदन में छाई पहाड़ी टोपी, पिछौड़ा और नथ, राष्ट्रपति के संबोधन से यादगार बना दिन, तस्वीरें मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड की 25 वर्ष की विकास यात्रा, संघर्ष और उपलब्धियों का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सान्निध्य में यह रजत जयंती समारोह प्रदेश के लिए प्रेरणादायक अवसर होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




देहरादून: FRI में नौ को रजत जयंती का मुख्य कार्यक्रम, पहुंचेंगे पीएम मोदी, सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #PmModi #UttarakhandNews #CmDhami #SubahSamachar