PM Modi: NCC-NSS कैंडेट्स को पीएम मोदी ने दिया सफलता का मंत्र, बोले- राष्ट्र निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी आप पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवकों, जनजातीय अतिथियों और झांकी कलाकारों के साथ बातचीत की।इस दौरान PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते कुछ हफ्तों में मुझे युवाओं से मिलने का मौका मिला। युवाओं से संवाद 2 कारणों से मेरे लिए महत्वपूर्ण होता एक तो इसलिए कि युवाओं में ऊर्जा होती है, ताजगी होती है जुनून होता है और नयापन होता है। युवाओं के माध्यम से सारी सकारात्मकता मुझे लगातार प्रेरित करती रहती है। दूसरा युवा देश की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिनिधित्व करते हैं। विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी भी युवा हैं। देश के निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी युवाओं के कंधे पर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi: NCC-NSS कैंडेट्स को पीएम मोदी ने दिया सफलता का मंत्र, बोले- राष्ट्र निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी आप पर #IndiaNews #National #RepublicDay #RepublicDay2023 #RepublicDayProgramme #PmNarendraModi #NccCadets #NssVolunteers #SubahSamachar