PM Modi in Japan LIVE: जापान पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों में उत्साह का माहौल; गर्मजोशी से स्वागत
जापान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने उत्साह भरे माहौल में गर्मजोशी से स्वागत किया।पीएम मोदी जापान में 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उनके जापान दौरे का मकसद दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाना, वैश्विक शांति पर चर्चा करना है। उनके एजेंडे में व्यापार, निवेश, रक्षा, विज्ञान-तकनीक शामिल हैं। #WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Tokyo, Japan. He is on a two-day visit to Japan at the invitation of Japanese PM Shigeru Ishiba to participate in the 15th India-Japan Annual Summit. (Source: DD News) pic.twitter.com/GF1JvX9mJf — ANI (@ANI) August 29, 2025 जापानी भाषा में पीएम मोदी का संदेश टोक्यो में विमान उतरने के बाद पीएम मोदी ने खुद कई तस्वीरों के साथ एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अंग्रेजी के अलावा जापानी भाषा में भी एक्स पर पोस्ट लिखा। प्रधानमंत्री ने कहा, 'टोक्यो पहुंच गया हूं। भारत और जापान विकास को लेकरअपने सहयोग को निरंतर मजबूत कर रहे हैं। मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। इस दौरे से मौजूदा साझेदारियों को और मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा।' Landed in Tokyo. As India and Japan continue to strengthen their developmental cooperation, I look forward to engaging with PM Ishiba and others during this visit, thus providing an opportunity to deepen existing partnerships and explore new avenues of collaboration.… pic.twitter.com/UPwrHtdz3B — Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:32 IST
PM Modi in Japan LIVE: जापान पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों में उत्साह का माहौल; गर्मजोशी से स्वागत #World #International #NarendraModi #SubahSamachar