PM Modi: 'बुद्ध के उपदेश भारत-भूटान के बीच पवित्र सेतु', भारत से भेजी गई प्रतिमाओं के स्वागत पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भूटान के नेतृत्व और उन लोगों की सराहना की जिन्होंने भारत से लाए गए भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों का जबरदस्त श्रद्धा के साथ स्वागत किया। पीएम ने कहा कि बुद्ध के उपदेश दोनों देशों के बीच एक पवित्र कड़ी की तरह हैं। भारत से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों का एक हिस्सा शनिवार को भूटान की राजधानी थिम्फू स्थित प्रमुख मठ ताशिछो-डजोंग में स्थापित किया गया। इसे भूटान के सर्वोच्च आध्यात्मिक और राजनीतिक संस्थानों का केंद्र माना जाता है। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मंत्रियों और केंद्रीय धार्मिक निकाय के वरिष्ठ लोफेंस ने भारत के सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री वीरेंद्र कुमार के साथ इस स्थापना समारोह में हिस्सा लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:23 IST
PM Modi: 'बुद्ध के उपदेश भारत-भूटान के बीच पवित्र सेतु', भारत से भेजी गई प्रतिमाओं के स्वागत पर बोले पीएम मोदी #IndiaNews #National #India #Bhutan #BuddhaRelics #NarendraModi #Thimphu #Tashichhodzong #SubahSamachar
