PM Modi: नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, संबोधित भी करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। नियुक्ति पत्र 10 लाख कर्मचारियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत बांटे जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, प्रधानमंत्री युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्वपूर्ण कदम है। रोजगार मेला रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा। युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। पीएमओ ने कहा कि देश भर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के तहत जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर तैनाती दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 07:23 IST
PM Modi: नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, संबोधित भी करेंगे #IndiaNews #National #PmModi #RozgarMela #PrimeMinisterNarendraModi #NarendraModi #71000AppointmentLetters #NewlyRecruits #GovernmentDepartments #GovtOrganisations #Pmo #SubahSamachar