Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' आज; ट्रंप के टैरिफ के बीच दे सकते हैं स्वदेशी अपनाने का मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए रविवार (31 अगस्त) को लोगों से बात करेंगे। अपने रेडिया कार्यक्रम के 125वां एपिसोड में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए मनमाने टैरिफ, संविधान संसोधन कानून और किसानों के हितों जैसे अहम मुद्दों पर बात कर सकते हैं। तीन अक्तूबर 2014 को हुई थी शुरुआत इस कार्यक्रम की शुरुआत तीन अक्तूबर 2014 को हुई थी। इसे 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है, जिसमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों द्वारा किया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 07:35 IST
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' आज; ट्रंप के टैरिफ के बीच दे सकते हैं स्वदेशी अपनाने का मंत्र #IndiaNews #National #SubahSamachar