Heeraben: 100 की उम्र में भी अनुशासित जिंदगी जीती हैं हीराबा, मां की दिनचर्या से पीएम मोदी भी लेते हैं प्रेरणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कुछ देर में पीएम मोदी भी अपनी मां से मिलने पहुंच सकते हैं। हीराबा की उम्र 100 के पार है। 100 की उम्र पार करने के बावजूद वह काफी सक्रिय रहती हैं। इस उम्र में भी अपना काम वह खुद निपटाने की कोशिश करती हैं। आइए आपको बतातें हैं पीएम मोदी की मां की दिनचर्या से लेकर उनके संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में हीराबाके लंबे समय तक जीने का राज उनके द्वारा किया गया संघर्ष है। शुरुआती जीवन से लेकर अब तक हीराबाकी दिनचर्या काफी अनुशासित रही है। पीएम मोदी अभी भी अपनी मां से सीख लेने की कोशिश करते हैं। हीराबा का जन्म पालनपुर में हुआ था, शादी के बाद वह वडनगर शिफ्ट हो गई थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 14:52 IST
Heeraben: 100 की उम्र में भी अनुशासित जिंदगी जीती हैं हीराबा, मां की दिनचर्या से पीएम मोदी भी लेते हैं प्रेरणा #IndiaNews #National #SubahSamachar