वेव्स: पीएम मोदी वैश्विक मीडिया संवाद में बढ़ाएंगे क्रिएटर्स का उत्साह, मुंबई में एक मई से आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में एक से 4 मई तक होने वाले विश्व श्रव्य दृश्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) के दौरान वैश्विक मीडिया संवाद को संबोधित करेंगे और मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े लोगों का उत्साह बढ़ाएंगे। साथ ही पीएम मोदी अपने भारत में सृजन, विश्व के लिए सृजन के दृष्टिकोण के अनुरूप भारत को वैश्विक मीडिया और मनोरंजन केंद्र के रूप में स्थापित करने की आधारशिला भी रखेंगे। ये भी पढ़ें:Waves 2025:इस तारीख से मुंबई में होगा प्रथम 'वेव्स' समिट का आयोजन, जुटेंगी मनोरंजन जगत की ये दिग्गज हस्तियां वेव्स को विभिन्न देशों के रचनाकारों को जोड़ने तथा मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कई सत्र होंगे। इनमें वैश्विक मीडिया संवाद, क्रेता-विक्रेता बैठकें, युवा रचनाकारों के लिए पिचिंग अवसर और उभरते डिजिटल स्टोरी टेलिंग प्रारूपों का प्रदर्शन शामिल है। वर्चुअल प्रोडक्शन, एआई-संचालित स्टोरीटेलिंग, ग्रीन कंटेंट क्रिएशन और अंतरराष्ट्रीय कंटेंट एक्सचेंज पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। ये भी पढ़ें:Waves:रचनाकारों-खरीदारों व बाजारों के बीच वैश्विक कनेक्टर बना वेव्स, वैष्णव बोले- बड़े स्टूडियो की जरूरत नहीं बयान में कहा गया है कि एआई-संचालित स्टोरीटेलिंग, वर्चुअल प्रोडक्शन और नेक्स्ट-ग्रीन डिजिटल कंटेंट निर्माण मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को बदल रहे हैं। वेव्स भारत में सृजन, विश्व के लिए सृजन के प्रधानमंत्री के विजन को वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने वाले वैश्विक मंच के माध्यम से सीमाओं से परे ले जा रहा है। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 04:26 IST
वेव्स: पीएम मोदी वैश्विक मीडिया संवाद में बढ़ाएंगे क्रिएटर्स का उत्साह, मुंबई में एक मई से आयोजन #IndiaNews #National #PmNarendraModi #Waves #Mumbai #GlobalMediaDialogue #SubahSamachar