Narendra Modi: खेल जगत ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दीं शुभकामनाएं, सिराज-जडेजा से लेकर सानिया-मनु ने कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए। इस खास मौके पर खेल जगत के दिग्गजों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ बिताए खास पलों को याद किया। पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था और वे 26 मई 2014 से भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 11:29 IST
Narendra Modi: खेल जगत ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दीं शुभकामनाएं, सिराज-जडेजा से लेकर सानिया-मनु ने कही यह बात #CricketNews #Sports #International #NarendraModiBirthday #PmModi75 #SunilGavaskar #SaniaMirza #AnilKumble #VirenderSehwag #ManuBhaker #SubahSamachar