पीएम मोदी देंगे सौगात: काशी में मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन, 2027 से होगी पढ़ाई; इलाज की राह भी होगी आसान
वाराणसी जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में 2027 से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी। इस साल से मेडिकल कॉलेज की ओपीडी जिला अस्पताल परिसर में शुरू हो जाएगी। इससे दूरदराज से आने वाले मरीजों को सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाएं मिलने लगेंगी। सरकारी अस्पतालों से बीएचयू और दूसरे अस्पताल जाना पड़ता था। जिला अस्पताल के सामने मानसिक अस्पताल परिसर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पांडेयपुर में बनने वाले 400 बेड वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला खुद प्रधानमंत्री ने पिछले साल फरवरी में दौरे के दौरान रखी थी, अब उद्घाटन के बाद काम शुरू हो जाएगा। एमबीबीएस की 100 सीटों पर दाखिला होगा। 2027 में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसे भी पढ़ें;दर्दनाक: बेटे की मौत का सदमा नहीं सह पाई मां, 24 घंटे में ही तोड़ा दम; दो मौत से परिवार में मचा कोहराम पिछले दिनों लखनऊ में एक एमओयू भी हुआ, जिसमें मेडिकल कॉलेज का नाम सरस्वती देवी शिव किशन दमानी मेडिकल कॉलेज रखा गया है। इसकी बिल्डिंग कैसी होगी, सामने से यह कैसा दिखेगा, पार्किंग सहित अन्य सेवाएं भी किस तरह नजर आएंगी, यह मॉडल में दर्शाया गया है। निर्माण की बात है तो 15 एकड़ की जमीन चिह्नित करने के साथ ही अब यहां काम की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसे भी पढ़ें;Bhadohi News: कुएं से बदबू आने पर पास जाकर देखा तो हैरान रह गए लोग, तीन महीने से लापता शख्स का मिला शव क्या बोले सीएमओ मेडिकल कॉलेज निर्माण संबंधी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन के बाद इसी महीने काम शुरू हो जाएगा। जिला अस्पताल परिसर में ओपीडी चलने सहित अन्य कार्रवाई चरणबद्ध तरीके से होगी। -डॉ. संदीप चौधरी, सीएमओ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 21:42 IST
पीएम मोदी देंगे सौगात: काशी में मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन, 2027 से होगी पढ़ाई; इलाज की राह भी होगी आसान #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #PmModiVaranasiVisit #PmNarendraModi #VaranasiNews #SubahSamachar