PM Narendra Modi: बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का दूसरा चरण, 18 जनवरी को उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आयोजित हो रहे सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि 'खेल महाकुंभ' एक अनूठी पहल है, जो बस्ती और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर और मंच प्रदान करेगी। इससे उन्हें खेल को करियर विकल्प के रूप में लेने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री मोदी 18 जनवरी 2023 को दोपहर एक बजे बस्ती जिले में आयोजित हो रहे सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। बस्ती जिले में 'सांसद खेल महाकुंभ' का आयोजन 2021 से स्थानीय लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है। 'सांसद खेल महाकुंभ 2022-23' का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। पहला चरण 10 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 तक और दूसरा चरण 18 से 28 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा। खेल महाकुंभ कुश्ती, कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि जैसे इनडोर और आउटडोर दोनों खेलों में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। इनके अलावा आयोजन के दौरान निबंध लेखन, पेंटिंग, रंगोली मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है। बयान के मुताबिक, यह क्षेत्र के युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने का भी प्रयास करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 19:56 IST
PM Narendra Modi: बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का दूसरा चरण, 18 जनवरी को उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी #IndiaNews #National #SaansadKhelMahakumbh #SaansadKhelMahakumbhInnaugration #PmNarendraModi #SubahSamachar