PM Suraksha Bima Yojana: 20 रुपये में मिलता है इतने लाख रुपये का बीमा कवर, जानिए क्या है सरकार की यह योजना
देश में लोगों को आर्थिक और सामाजिक स्तर परसशक्त करने के लिए सरकार कई शानदार योजनाओं को चला रही है। कई बार देखने को मिलता है कि गरीब परिवार में जब मुख्य सदस्य की मृत्यु हो जाती है या वह किसी दुर्घटना के कारण विकलांग हो जाता है तो पूरे परिवार पर आर्थिक संकट आ जाता है। इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार एक शानदार योजना का संचालन कर रही है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बहुत कम प्रीमियम दरों पर आपको सरकार 2 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान कर रही है। भारत सरकार की यह योजना देश में काफी लोकप्रिय है। इस योजना का लाभ उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 16:36 IST
PM Suraksha Bima Yojana: 20 रुपये में मिलता है इतने लाख रुपये का बीमा कवर, जानिए क्या है सरकार की यह योजना #Utility #National #PradhanMantriSurakshaBimaYojana #Pmsby2025Details #PmsbyBenefitsAndFeatures #HowToApplyForPmsby #PmsbyEligibilityCriteria #PmSurakshaBimaYojanaInHindi #SubahSamachar
