PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना में करने जा रहे आवेदन, तो ये दस्तावेज जरूर होने चाहिए आपके पास
भारत सरकार देश के शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक स्तर पर सशक्त करने और उनको स्वारोजगार की दिशा में बढ़ावा देने के लिए एक बेहद ही शानदार योजना का संचालन कर रही है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने 17 सितंबर, 2023 को विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर की थी। इस स्कीम के लिए भारत सरकार ने करीब 13 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी किया है। इस योजना के जरिए सरकार देश के करीब 30 लाख शिल्पकारों और कारीगरों को लाभान्वित करना चाहती है। इस योजना के जरिए सरकार न केवल कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है बल्कि कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाता है। भारत सरकार की यह स्कीम देश में काफी लोकप्रिय है। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कारीगरों को कम ब्याज दरों पर लोन भी मिलता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 15:31 IST
PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना में करने जा रहे आवेदन, तो ये दस्तावेज जरूर होने चाहिए आपके पास #Utility #National #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #SubahSamachar