PM Yasasvi Scheme: सरकार दे रही छात्रों को 1 लाख 25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप, ऐसे लें सकते हैं लाभ
PM Yasasvi Scheme:भारत सरकार कमजोर वर्ग के लोगों को सामाजिक और आर्थिक स्तर पर मजबूत करने के लिए कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी सिलसिले में आज हम आपको प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इसको PM Young Achievers Scholarship Award Scheme for Vibrant India के नाम से भी जाना जाता है। सरकार इस योजना के अंतर्गत ओबीसी, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग और डीएनटी समुदाय के गरीब मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करती है। इस स्कीम का लाभ मिलने के बाद मेधावी छात्रों को पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। PM JJBY: सरकार की शानदार स्कीम, सिर्फ 436 रुपये में मिलता है इतने लाख रुपये का बीमा कवर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 12:29 IST
PM Yasasvi Scheme: सरकार दे रही छात्रों को 1 लाख 25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप, ऐसे लें सकते हैं लाभ #Utility #National #PmYashasviScholarship #PmYashasviScholarship2025 #PmYashasviScholarshipApplyOnline #YashasviScholarshipRegistration #SubahSamachar
