Tehri News: पीएमजीएसवाई गेंवाली गांव के लिए एक सप्ताह में तैयार करे वैकल्पिक मार्ग

डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए दिए निर्देशपैचवर्क कार्य 15 अक्तूबर तक पूरा करने को कहा नई टिहरी। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए डीएम नितिका खंडेलवाल ने कहा कि अधिकारी शासन की प्राथमिकता वाली सड़कों का संज्ञान लेना सुनिश्चित करें। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को गेंवाली गांव में मौके पर रहकर आपदा से क्षतिग्रस्त संपर्क पुलिया के बदले एक सप्ताह में वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पैचवर्क कार्य 15 अक्तूबर तक पूरा करने को कहा है। बैठक में लोनिवि के अधीक्षण अभियंता केएस नेगी ने बताया कि 31 अक्तूबर तक विभिन्न डिविजनों के अंतर्गत 1051 किमी सड़कों पर 383 किलोमीटर में पैचवर्क कार्य कराने के लिए चिह्निकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। लोनिवि को सड़क मरम्मत कार्यों की रिपोर्ट और जियोटैग फोटोग्राफ्स प्रतिदिन एडीएम और संबंधित एसडीएम से साझा करने के निर्देश दिए गए। एडीएम और एसडीएम पैचवर्क की चेकिंग कर रिपोर्ट डीएम कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। डीएम ने भूस्खलन जोन पर पौधरोपण करने, ग्रामीण मार्गों पर बड़े डेंजर जोन चिह्नित करने, एनएच-58 पर रोड स्लोप चेक करने और जिला मुख्यालय में बरसात से क्षतिग्रस्त रोड की मरम्मत करने को कहा। बैठक में एडीएम एके सिंह, एसडीएम संदीप कुमार, सीओ ओशिन जोशी, एसीएमओ डॉ. दीपा रूबाली, ईई जगदीश खाती, पर्यटन अधिकारी एसएस राणा, एई सुरेंद्र सिंह, एई एनएस बिष्ट, मो. अमीर, बीना सेमवाल आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: पीएमजीएसवाई गेंवाली गांव के लिए एक सप्ताह में तैयार करे वैकल्पिक मार्ग #PMGSYShouldPrepareAnAlternativeRouteForGenwaliVillageWithinAWeek #SubahSamachar