कोरबा: कटघोरा थाने में जहरीले सांपों का डेरा, पुलिस कर्मी ने अहिराज और अजगर का किया रेस्क्यू, देखिए वीडियो
कोरबा के कटघोरा थाना में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब थाना परिसर में एक विशालकाय 10 फीट का अजगर कुंडली मारा गाड़ी में देखा गया इस घटना के बाद देखते ही देखते पुलिस कर्मियों और लोगों के भीड़ एकत्रित हो गई जिसे एक आरक्षक ने रेस्क्यू कर काफी मशक्कत के बाद पकड़ा और उसे सुरक्षित पास स्थित जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह कटघोरा थाना में कुछ लोग शिकायत करने वाले लोग आए हुए थे जहां विशाल का अजगर पर नजर पड़ी जो एक गाड़ी के अंदर से कुंडली मार बैठा था किसी तरह सांप को बाहर निकल गया। कटघोरा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनुज सिंह ने तत्काल रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली बताया जा रहा है कि अजगर सांप काफी विशालकाय था और फुर्तीला था जो पिछले दो दिनों से थाना परिसर में आसपास उसे विचरण करते हैं लोग देख रहे थे। वहीं दूसरी घटना सोमवार के शाम को ही सामने आए जहां कटघोरा थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के कॉलोनी में एक पुलिस कर्मी के घर लगभग 7 फीट का इलाज देखने से हड़कंप मच गया सांप घर के आंगन में गमले किनारे कुंडली मार बैठा हुआ था अचानक लाइट चालू करने पर सांप पर नजर पड़ी जहां काले और पीले रंग चमकदार सांप देखने से घर वाले घर से भाग खड़े हुए और इसकी सूचना अन्य लोगों को जहां मौके पर रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि कटघोरा थाना परिसर में एक के बाद एक सांप निकालने की घटना सामने आ रही है इससे कालोनी वासी भयभीत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 19:08 IST
कोरबा: कटघोरा थाने में जहरीले सांपों का डेरा, पुलिस कर्मी ने अहिराज और अजगर का किया रेस्क्यू, देखिए वीडियो #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #SubahSamachar
