Pauri News: लोकगीत में पोखड़ा, लोकनृत्य में पौड़ी ने बाजी मारी

जनपद स्तरीय युवा महोत्सव-2022 प्रेक्षागृह पौड़ी में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित हुआ। महोत्सव में जनपद के 15 विकास खंड़ों की 45 टीमों ने प्रतिभाग किया गया। इस दौरान लोकगीत में पोखड़ा, लोकनृत्य में पौड़ी व एकांकी प्रतियोगिता में कल्जीखाल प्रथम स्थान पर रहा। शुक्रवार को युवा महोत्सव का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होना जरूरी है। जिससे उत्तराखंड की पहचान को अत्यधिक बढ़ावा मिल सकेगा। वहीं युवा कल्याण अधिकारी कुशलानंद गैरोला ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों का चयन कर जनपद स्तरीय के लिए चयन किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर लोकगीत, लोकनृत्य व एकांकी में बेहतर करने वाली एक-एक टीमों का राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए चयन किया जाएगा, जो 4,5 व 6 जनवरी 2023 को देहरादून में प्रतिभाग करेंगे। बताया कि लोकगीत प्रतियोगिता में पोखड़ा प्रथम, कल्जीखाल द्वितीय व पौड़ी तृतीय स्थान रहीं। लोकनृत्य प्रतियोगिता में पौड़ी पहले, कोट दूसरे व थलीसैंण की टीम तीसरे स्थान पर रहा। एकांकी प्रतियोगिता में कल्जीखाल ने पहला, पौड़ी ने दूसरा व कोट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक पंवार ने किया। जबकि हिमानी भट्ट ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर बीओ भगवान गुसाईं, मनोज रावत, प्रमेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Pokhda in folk song



Pauri News: लोकगीत में पोखड़ा, लोकनृत्य में पौड़ी ने बाजी मारी # #PokhdaInFolkSong #SubahSamachar