Balrampur News: तीन साल पहले लगाए पोल, नहीं खींचे तार
बलरामपुर। उतरौला की ग्राम पंचायत महुवा में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा के सामने ग्रामीणों ने सौभाग्य योजना का सच सामने रखा। पटखौली मजरे के ग्रामीणों ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत तीन साल पहले बिजली के पोल लगाए गए थे, इससे विद्युतीकरण की उम्मीद बंधी थी। मगर अभी तक तार की लाइन ही नहीं खींची गई। इस पर एसडीएम ने पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। चौपाल में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अधिकारी के गांव में नहीं आने की शिकायत की। गंगाजली ने कहा कि उसे तीन माह से विधवा पेंशन नहीं मिल रही है। इससे समस्या आ रही है। इस पर एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों से स्थिति साफ करने को कहा। एसडीएम ने चौपाल में वृद्धावस्था व दिव्यांग पेशन, वरासत, किसान दुर्घटना, पारिवारिक लाभ, कन्या सुमंगला योजना, किसान व सम्मान निधि आदि योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान पटेश्वरी देवी, गोरखनाथ, शिवकुमार वर्मा, राजेंद्र वर्मा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 22:42 IST
Balrampur News: तीन साल पहले लगाए पोल, नहीं खींचे तार #SDM #Chaupaal #Wire #SubahSamachar