Solan News: नालागढ़ में खनन माफिया पर पुलिस की कार्रवाई, एक टिपर पकड़ा

नालागढ़ में हिमाचल पंजाब सीमासंवाद न्यूज एजेंसी नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ में हिमाचल-पंजाब की सीमा पर सरकारी भूमि में लगातार अवैध खनन कर रहा है। सोमवार को नालागढ़ के रामपुर बसोट में दिनदहाड़े माफिया सरकारी भूमि पर खनन कर रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नालागढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक टिपर को मौके पर ही पकड़ लिया। वहीं खनन माफिया एक टिपर व जेसीबी लेकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंजाब के क्रशर मालिक हिमाचल की सरकारी भूमि पर अवैध खनन कर रहे हैं। जब इनकी शिकायत की जाती है तो खनन माफिया उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। उधर, एसपी बद्दी विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस ने एक टिपर चालक का माइनिंग एक्ट के तहत चालान किया गया। जबकि अन्य पर मामला दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: नालागढ़ में खनन माफिया पर पुलिस की कार्रवाई, एक टिपर पकड़ा #PoliceActionOnMiningMafiaInNalagarh #OneTipperCaught #SubahSamachar