Welcome 2023: अलीगढ़ के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने अलग अंदाज में कहा हैप्पी न्यू ईयर
नव वर्ष 2023 आगमन पर अलीगढ़ के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हैप्पी न्यू ईयर कहा। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसएसपी, सीडीओ ने मण्डल व जनपद वासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। कमिश्नर नवदीप रिणवा ने कहा कि यह नया साल सभी के जीवन में नई उमंग एवं सफलता का संदेश लेकर आये और समस्त व्यक्ति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हों। सभी अधिकारी व कर्मचारी गत वर्ष के अधूरे कार्यो एवं निर्धारित लक्ष्यों को कडी मेहनत, लगन एवं निष्ठा से कार्यशील रह कर नये वर्ष में पूर्ण करें। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैसे तो अभी जनपद में कोरोना का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये ससमय कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। एसएसपी कलानिधि नैथानी एवं सीडीओ अंकित खण्डेलवाल ने संयुक्त शुभकामना संदेश में कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुये गरीबों, मजलूमों एवं निराश्रितों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराते हुये उनको राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेंगे। समाज में एकता भाईचारे, शांति, सद्भावना एवं गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुये निरंतर उन्नति एवं प्रगति के मार्ग पर चलकर जनपद का नाम रौशन करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 16:58 IST
Welcome 2023: अलीगढ़ के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने अलग अंदाज में कहा हैप्पी न्यू ईयर #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Welcome2023 #HappyNewYearInADifferentWay #PoliceAdministrativeOfficersOfAligarh #HappyNewYear #HappyNewYear2023Wishes #SubahSamachar