गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल: NCC कैडेट्स और चंडीगढ़ पुलिस की जवानों ने दिखाया जोश, 26 को बंद रहेंगी ये रोड
परेड ग्राउंड सेक्टर-17 में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे फाइनल रिहर्सल होगी। इस समारोह को लेकर पुलिस ने 26 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान परेड ग्राउंड की ओर जाने वाली आसपास की कई सड़कें आवाजाही के लिए बंद रहेंगी। साथ ही कई सड़कों का ट्रैफिक दूसरी सड़कों पर डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार परेड ग्राउंड के आसपास की 26 जनवरी को सुबह 6:30 बजे से समारोह के समापन तक आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों के लिए कई सड़कें बंद/डायवर्ट रहेंगी। इनमें सेक्टर 16/17/22/23 के राउंड अबाउट से गुरदयाल सिंह पेट्रोल पंप, सेक्टर 22-ए तक, ओल्ड डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, सेक्टर-17 से शिवालिक होटल (परेड ग्राउंड के पीछे) तक, लियोन रेस्टोरेंट लाइट प\इंट (एमसी ऑफिस के पास) से परेड ग्राउंड तक, सेक्टर 22/23 लाइट पॉइंट से सेक्टर 16/17-22/23 के राउंड अबाउट तक, सेक्टर 16/23 के छोटे चौक से सेक्टर 16/17-22/23 तक, सेक्टर 22-ए मार्केट में दुकानों के सामने सुबह 6:30 बजे से समारोह समाप्त होने तक सामान्य पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। पार्किंग लेबल वाले विशेष आमंत्रितों को क्रिकेट स्टेडियम चौक (उद्योग पथ) के माध्यम से परेड ग्राउंड में जाना होगा और सेक्टर 22-ए मार्केट में वाहनों को पार्क करना होगा आम जनता के लिए आईएसबीटी-सेक्टर 17 चौक या 17/18 लाइट पॉइंट से परेड ग्राउंड में जाने का रास्ता होगा। इसके अलावा आईएसबीटी सेक्टर 17 जाने वाली बसों को किसान भवन और पिकाडिली चौक से हिमालय मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा, जो छोटे चौक से आईएसबीटी पहुंचेंगी। भीड़भाड़ को कम करने के लिए (सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक), आसपास के क्षेत्रों से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा, और केवल बसों को ही अनुमति दी जाएगी। पंजाब राजभवन के सामने वाली सड़क (सेक्टर 5/6/7/8 राउंड अबाउट से विज्ञान पथ और सुखना पथ टी-पॉइंट) 26 जनवरी को दोपहर 3 बजे से ऐट होम समारोह समाप्त होने तक जनता के लिए प्रतिबंधित/डायवर्ट की जाएगी। केवल आपातकालीन वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। ऐट होम आमंत्रित व्यक्तियों को विज्ञान पथ (वन-वे सिस्टम) पर सेक्टर 5/6/7/8 चौक के माध्यम से पंजाब राजभवन तक पहुंचना होगा। आमंत्रित व्यक्तियों को अपने वाहन की विंड स्क्रीन पर अधिकृत पार्किंग लेबल प्रदर्शित करना होगा। चंडीगढ़ गोल्फ क्लब के सदस्यों को शाम 3 बजे से समारोह समाप्त होने तक एसजीजीएस कॉलेज की ओर से सुखना पथ का उपयोग करना होगा। रिहर्सल के दौरान सड़कें प्रतिबंधित रहेंगी मुख्य सचिव आवास सेक्टर-7 से सेक्टर 5-6/7-8 चौक, फिर 4/5-8/9 चौक, न्यू बैरिकेड चौक, पुराना बैरिकेड चौक और वार मेमोरियल, बोगनविला गार्डन, सेक्टर-3 की ओर। वार मेमोरियल, बोगनविला गार्डन, सेक्टर-3 से पुराना बैरिकेड चौक, मटका चौक, सेक्टर 16/17 लाइट पाॅइंट, लियोन्स लाइट पाॅइंट और परेड ग्राउंड, सेक्टर 17 तक।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 11:11 IST
गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल: NCC कैडेट्स और चंडीगढ़ पुलिस की जवानों ने दिखाया जोश, 26 को बंद रहेंगी ये रोड #CityStates #Chandigarh #RepublicDay #26JanuaryParade #TrafficAdvisory #SubahSamachar