Bareilly News: शैतान का कुनबा तलाशने के लिए सात शहरों के अफसरों से संपर्क साध रही पुलिस

एसएसपी ने लिखी चिट्ठी, घुमंतुओं के डेरे तलाश रही पुलिसबरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एनकाउंटर में मारे गए बदमाश इफ्तेकार उर्फ शैतान का सही नाम-पता तलाश करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। एसएसपी ने लखनऊ सहित सात महानगरों के पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर सहयोग की अपेक्षा की है।एसएसपी बरेली अनुराग आर्य की ओर से लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा और कानपुर के पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा गया है। पत्र में लिखा है कि शैतान उपनाम वाले इस बदमाश ने डकैती डालने के दौरान चार गृहस्वामियों की हत्या कर दी थी। बरेली पुलिस ने एनकाउंटर में उसे ढेर किया है। इसके पास से जो आधार कार्ड व जानकारी मिली है, उसके मुताबिक सात जिलों में इसके नाम-पते मिले हैं। इसलिए जहां पत्र भेजा गया है, वहां से शैतान के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने की अपेक्षा की गई है। इसके अलावा बरेली पुलिस ने शैतान के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कासगंज, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर पुलिस से भी संपर्क किया है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 02:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: शैतान का कुनबा तलाशने के लिए सात शहरों के अफसरों से संपर्क साध रही पुलिस #PoliceAreContactingOfficersFromSevenCitiesToFindTheDevil'sClan. #SubahSamachar