Una News: हत्याकांड में इस्तेमाल हथियारों को कब्जे में लेने के लिए जुटी पुलिस
घटना स्थल पर दबिश देकर साफ करवाई झाड़ियां2020 में अंशिका से बातचीत करने के लिए इस्तेमाल किए फोन की ईएमआई लोकेशन ट्रेससंवाद न्यूज एजेंसीबडूही/ऊना। अंशिका हत्याकांड में पुलिस ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और आसपास उगी झाड़ियों को साफ किया। साथ ही आरोपी युवक के मोबाइल की लोकेशन भी ट्रेस की गई है। आरोप है कि आरोपी ने वर्ष 2020 में फौज में ट्रेनिंग के दौरान अंशिका से बातचीत के लिए डिजिटल की-पैड फोन का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने उसकी ईएमआई लोकेशन मैच कर ली है। इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है। घटनास्थल पर अंशिका के हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियारों को ढूंढने के लिए पुलिस खोजी कुत्तों की मदद ले रही है। पुलिस इस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। 30 सितंबर को आरोपी युवक और उसके चाचा संजीव का पुलिस रिमांड समाप्त होगा, जिसके बाद अदालत में पेश किया जाएगा। अदालत के आदेशों के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस हत्याकांड ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी है। ग्रामीणों में गुस्सा है और उन्होंने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। एसपी ऊना अमित यादव का कहना है कि पुलिस इस मामले से जुड़े हर सुराग का पता लगा रही है और जिस भी तकनीक से आरोपी आपस में संपर्क में थे, उस एंगल से भी जांच की जा रही है। आने वाले समय में अदालत के आदेशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 16:18 IST
Una News: हत्याकांड में इस्तेमाल हथियारों को कब्जे में लेने के लिए जुटी पुलिस #PoliceAreTryingToSeizeTheWeaponsUsedInTheMurder. #SubahSamachar