Hapur News: सड़क हादसे से बचने के लिए दी थी बाइक लूट की सूचना

पिलखुवा। नगर कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों द्वारा दी गई बाइक लूट की सूचना झूठी निकली। बांके बिहारी मंडप के पास तीन दिन पूर्व हुए सड़क हादसे से बचने के लिए युवकों ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी। पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा कर कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव सरावा निवासी विकास कुमार और नीरज को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपियों की बाइक को भी बरामद किया गया है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पांच नवंबर की रात डॉयल 112 पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार युवकों से गांव बड़ौदा हिन्दवान के रास्ते पर रेलवे फाटक से 200 मीटर पहले दो बदमाशों ने पिटाई कर बाइक को लूट लिया। सूचना के आधार डॉयल 112 पुलिस और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरु कर दी थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलैड़ा निवासी शाहरुख जो परतापुर फाटक के पास परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है। वो अपनी गर्भवती पत्नी रिजवाना के साथ बाइक से सवार होकर घर से सामान लेने के लिए निकला था। जैसे ही वो हाईवे 9 स्थित बांके बिहारी मंडप पर पहुंचे तो विकास ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। इससे उनकी पत्नी रिजवाना घायल हो गई थी। विकास अपने दोस्त नीरज के साथ बाइक को मौके पर छोड़कर भाग गया था। इसलिए आरोपियों ने बाइक लूट की झूठी सूचना दे दी। लेकिन पुलिस की जांच में मामला खुल गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक भी बरामद कर ली गईहै।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: सड़क हादसे से बचने के लिए दी थी बाइक लूट की सूचना #PoliceArrestTwoAccused #SubahSamachar