Hapur News: श्रद्धालुओं से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली पुलिस ने कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं से लूट के मामले में वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद किए हैं। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि जनपद मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव खालसा अब्दुल्लापुर निवासी सनी ने कोतवाली में तहरीर दी थी। इसमें उल्लेख किया था कि वह कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान चार नवंबर चतुर्दशी को अपने साथी मोहित निवासी गांव हासिमपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर के साथ दीपदान करने गढ़ गंगा खादर तट की तरफ पैदल जा रहे थे। नक्का कुआं मंदिर से आगे मेला मार्ग पर वह दोनों खेत में लघुशंका करने के लिए रुक गए। इसी दौरान वहां पहुंचे दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर उन्हें भयभीत कर दिया। बदमाशों ने उनके पास मौजूद मोबाइल फोन, 11 हजार रुपये की नकदी छीन ली। जिसके बाद आरोपी किसी से भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। सीओ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी। सोमवार को सूचना के आधार पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से लूटे गए मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मोहित और जितेंद्र निवासी गांव लठीरा, जनपद अमरोहा बताए हैं। बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। जिन्हें अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:38 IST
Hapur News: श्रद्धालुओं से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार #PoliceArrestTwoAccused #SubahSamachar
