Share Market: शेयर मार्केट के नाम पर बनारस से पूरे भारत में ठगी, बीएससी-बीए पास 29 गिरफ्तार, इनमें एक लड़की भी
डीमैट अकाउंट खुलवाने के नाम पर बनारस से पूरे भारत में शेयर मार्केट में फर्जी निवेश कराकर नुकसान दिखाने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 29 ठगों सदस्यों को सिगरा और चेतगंज से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी की न्यूनतम क्वॉलिफिकेशन बीएससी और बीए है। इंजीनियरिंग के भी बैक ग्राउंड का पता लगाया जा रहा है। बीते ढाई साल से बनारस में फल-फूल रहे ये अपराधी अपना दो-दो फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे और यहां बैठकर नकली नाम से बात कर खासकर दक्षिण, गुजरात और पश्चिमी राज्यों के लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। पहले ये बड़ा रिटर्न दिखाकर शेयर बाजार में पैसे लगवाते थे, फिर नुकसान दिखाकर पैसे वापस नहीं करते थे। इस ठगी में एक लड़की भी शामिल थी। इसे भी पढ़ें;वाराणसी में शिक्षक की हत्या: ईंट- रॉड से पीटकर उतारा मौत के घाट, अपार्टमेंट में पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 11:27 IST
Share Market: शेयर मार्केट के नाम पर बनारस से पूरे भारत में ठगी, बीएससी-बीए पास 29 गिरफ्तार, इनमें एक लड़की भी #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #ShareMarketFraud #VaranasiLatestNews #SubahSamachar