Agra News: एसपी के निर्देश पर चलाया अभियान, 36 वारंटी किए गिरफ्तार
कासगंज। नवागत एसपी सौरभ दीक्षित के आदेश पर जिले की पुलिस ने अभियान चलाकर फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ़्तार किया। इस दौरान अलग-अलग थाने की पुलिस ने 36 वारंटियों को गिरफ्तार किया। अमांपुर थाना पुलिस ने 9 वारंटियों को गिरफ्तार किया। वारंटी अलग-अलग घटनाओं से संबंधित हैं। इसीक्रम में सोरोंजी थाने की पुलिस ने 10 वारंटियों को दबोचा। थाना गंजडुंडवारा पुलिस ने 2 वारंटियों को, सदर कोतवाली पुलिस ने 4 वारंटियों को गिरफ्तार किया। ढोलना थाने की पुलिस ने 1 वारंटी को गिरफ्तार किया। जबकि सिढ़पुरा और सुन्नीगढ़ थाने की पुलिस ने 1-1 वारंटी को गिरफ्तार किया। पटियाली थाने की पुलिस ने 3 वारंटियों को पकड़ा। महिला थाना पुलिस ने भी 1 वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी वारंटियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। एएसपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान चलाकर की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 23:42 IST
Agra News: एसपी के निर्देश पर चलाया अभियान, 36 वारंटी किए गिरफ्तार # #KasganjNews #PoliceArrested36WarrantiesByRunningACampaign #SubahSamachar