जगदलपुर : आठ माह पहले जेल से भागे कैदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ दर्ज थे चोरी समेत कई मामले
दंतेवाड़ा जिले के केंद्रीय जेल से 8 माह पहले एक कैदी फरार हो गया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कैदी का कही भी पता नही चल पा रहा था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कैदी को जंगल से धर दबोचा, जिसके बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि कैदी महेन्द्र दीवान 4 अप्रैल 2025 को जेल से फरार हो गया था, जिसकी सूचना मिलने के बाद से दन्तेवाड़ा पुलिस लगातार कैदी की पता-तलाश में जुट गई थी, आरोपी महेन्द्र दीवान को पूर्व में पकड़ने के लिये नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर जिले में भी रेड कार्यवाही की गई थी, आरोपी बहुत ज्यादा चालाक और शातिर होने के कारण समय-समय पर अपना ठिकाना बदलता रहता था, पुलिस द्वारा लगातार आरोपी के मुव्हमेंट में नजर बनाकर एवं मुखबीर लगाकर रखे गये थे, 10 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी के ग्राम चितालंका कलारपारा जंगल क्षेत्र में छिपा हुआ है, सूचना पर तत्काल 4 अलग-अलग टीम बनाकर चितालंका कलारपारा जंगल क्षेत्र में घेराबंदी कर सर्च करने पर आरोपी महेन्द्र दीवान को पकड़ा गया, आरोपी महेन्द्र दीवान के खिलाफ जिला दन्तेवाड़ा के सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा में, थाना गीदम में, जिला बस्तर के थाना परपा में आरोपी महेन्द्र दीवान के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:09 IST
जगदलपुर : आठ माह पहले जेल से भागे कैदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ दर्ज थे चोरी समेत कई मामले #CityStates #Korba #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurToday #SubahSamachar
