Bemetara: पेट्रोल डालकर हत्या का आरोपी गिरफ्तार, वहीं साइबर ठग को बैंक खाता देने वाले छह आरोपियों को भेजा जेल
बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम किरीतपुर में शराब पीने को लेकर हुए विवाद बाद आरोपी ने गांव के बाजार चौक के मंच के सामने अधेड़ पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। आग से 90 फीसदी झुलसे राम कैलाश पांडे को उपचार के लिए 108 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे रायपुर रेफर किया गया। वहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। यह घटना 28 फरवरी की है। इस मामले में आज गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की ने बताया कि आरोपी का नाम लोकेश चौहान पिता स्व.संतोष चौहान उम्र 28 निवासी ग्राम किरीतपुर है। आरोपी लोकेश चौहान व मृतक राम कैलाश पांडेय के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान लोकेश चौहान ने किराना दुकान से पानी पीने के एक लीटर के प्लास्टिक बॉटल में पेट्रोल खरीदकर लाया और राम कैलाश पाण्डेय के शरीर के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई थी। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 296,351(2),109 (1) बीएनएस दर्ज किया गया। इस घटना में आरोपी लोकेश चौहान को जलने से चोट आई थी। उसका उपचार डीकेएस अस्पताल रायपुर में चल रहा था। स्वस्थ्य होने पर आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 18:48 IST
Bemetara: पेट्रोल डालकर हत्या का आरोपी गिरफ्तार, वहीं साइबर ठग को बैंक खाता देने वाले छह आरोपियों को भेजा जेल #CityStates #Bemetara #BemetaraNews #BemetaraTodayNews #BemetaraNewsToday #SubahSamachar