मास्टर माइंड मंगेतर: नहीं करना चाहती थी शादी, होने वाली पति को किडनैप करने की रची साजिश; प्रेमी ने दिया साथ

जामुल थाना क्षेत्र में एक महीने पहले हुए अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवती शामिल है। जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि पीड़ित टोकेश साहू ने शिकायत दर्ज की थी कि बोगदा पुलिया के पास कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर मारपीट की और उसे बेमेतरा की ओर ले गए। टोकेश मौका पाकर भाग निकला और उसने पुलिस को बताया कि उसकी मंगेतर हेमा कुमारी साहू और उसके प्रेमी दुर्गेश साहू ने इस साजिश को अंजाम दिया। पुलिस ने टोकेश के बयान और हुलिए के आधार पर दुर्गेश साहू को नागपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दुर्गेश ने बताया कि हेमा से उसका प्रेम संबंध था और वह टोकेश से शादी नहीं करना चाहती थी। हेमा ने टोकेश का अपहरण और मारपीट की योजना बनाई, जिसके लिए दुर्गेश अपने दोस्त अमित वर्मा और बंटी के साथ भिलाई पहुंचा। उन्होंने टोकेश का अपहरण कर उसे बेमेतरा के एक सुनसान खेत में ले गए, जहां उसकी हत्या की योजना थी, लेकिन टोकेश भाग निकला। पुलिस ने हेमा कुमारी साहू, दुर्गेश साहू और अमित वर्मा को नागपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 08:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मास्टर माइंड मंगेतर: नहीं करना चाहती थी शादी, होने वाली पति को किडनैप करने की रची साजिश; प्रेमी ने दिया साथ #CityStates #Chhattisgarh #Durg-bhilai #JamulPoliceStation #BhilaiNews #BhilaiCrimeNews #KidnappingInBhilai #KidnappingConspiracyInBhilai #FiancéeHatchedConspiracy #SubahSamachar