Durg Murder: बहन को लड़के के साथ घूमता देख खौला भाई की खून, दोस्तों संग मिलकर की युवक की हत्या, पांच गिरफ्तार

दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र के खर्रा गांव में हुई युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक मातर में खर्रा गांव घूमने आया था, जहां वह अपनी प्रेमिका के साथ घूम रहा था। इसी दौरान युवती के भाई के दोस्त ने दोनों को देख लिया। जिसके बाद युवती के भाई को इसकी जानकारी दी गई। युवती का भाई और उसके दोस्तों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए चाकू से वार कर मौत की घाट उतारा दिया। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले युवती के भाई समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। मृतक धमतरी से खर्रा घूमने आया था। इसकी सूचना जैसे ही युवती के भाई को लगी। उसने अपने दोस्तों को बुलाकर बहन के प्रेमी को चाकू से गोदकर मार डाला। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक खूबीराम के जीजा विजय साहू ने रानीतराई थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई थी। मृतक के जीजा ने पुलिस को बताया कि वह अपने ससुराल खर्रा में मातर त्यौहार मनाने आया था। देर रात सूचना मिली कि उसके साला खूबीराम की कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू से वार कर घायल कर गया है। सूचना मिलते ही विजय अपने साला खूबीराम साहू को उपचार के लिए अस्पताल ले गया। जहां उपचार के दौरान इसके साला खूबीराम की मौत हो गई। पुलिस ने उसकी शिकायत पर शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक खूबीराम साहू ग्राम रेंगाकठौरा का ग्राम खर्रा में एक युवती से प्रेम संबंध था। वह खर्रा में मातर कार्यक्रम देखने आया हुआ था। जहां खुबीराम और युवती को घूमते उसके दोस्तों देखा, जिसके बाद उन्होंने युवती के भाई को इसकी जानकारी दीष। जिसके बाद युवती का भाई सौरभ यादव और उसके के दोस्त आशीष, मनीष, आकाश भारती और सन्नी के साथ मिलकर खूबीराम साहू के साथ मारपीट करते हुए धारदार चाकू से चोट पहुंचाकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने युवती के भाई सौरभ यादव और उसके साथी आशीष,मनीष,आकाश भारती और सन्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Durg Murder: बहन को लड़के के साथ घूमता देख खौला भाई की खून, दोस्तों संग मिलकर की युवक की हत्या, पांच गिरफ्तार #CityStates #Durg-bhilai #DurgCrime #DurgPolice #DurgHindiNews #SubahSamachar