Anuppur News: स्वामी विवेकानंद स्मार्ट सिटी में न्यायाधीश के घर चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वामी विवेकानन्द स्मार्ट सिटी में न्यायाधीश के घर पर चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया। मंगलवार की सुबह न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद वर्मा के किराये के मकान नंबर 138 में चोरी किए जाने की सूचना भृत्य अमर महरा ने पुलिस को दी थी। इसी कॉलोनी में प्रशांत रात्रे उम्र 36 वर्ष के सुने पड़े मकान नम्बर 167 में भी आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दिल्ली से लौटने पर न्यायाधीश विनोद वर्मा की उपस्थिति में घर में चोरी के मामले की जांच प्रारंभ की गई। घटना की सूचना के बाद एफ.एस. एल वैज्ञानिक अधिकारी शहडोल डाक्टर प्रदीप अहिरवार, फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ उपनिरीक्षक गिरिजा शंकर गौतम, पुलिस डाग वीरा हेण्डलर आरक्षक विकास अहिरवार के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किये गये। प्रकरण में एक हाथ घड़ी एवं बच्चों के गुल्लक और 20 हजार रुपये नकदी चोरी की बात निकलकर आई। प्रकरण के घटना स्थल मकान नंबर 138 स्वामी विवेकानंद स्मार्ट सिटी के चारों ओर सर्चिंग के दौरान बाउण्ड्री वॉल के पास नीचे जमीन पर डले हुये नकदी 4500 रुपये एवं एक ऊनी टोपा एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किये गये। ये भी पढ़ें-प्रेमिका का सच जानते ही तबाह हो गई जिंदगी, जब कुछ नहीं बचा तो उसी के दरवाजे जाकर प्रेमी ने दे दी जान घटना स्थल के चारों ओर एवं आने जाने वालों रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने के पश्चात पुलिस ने इस मामले में आरोपियों सोनू सिहं वादी पिता गुनी परस्ते उम्र 22 वर्ष निवासी छपराटोला लखनपुर, विमलेश नायक पिता महिपाल नायक उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर, मदन नायक पिता अमरसिहं नायक उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर, गुलाब नायक पिता जीता नायक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम जमुडी को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया। सामान, नकदी रुपये और वारदात में प्रयुक्त लोहे की राॅड, कटर एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में पुलिस ने बताया कि सर्चिग के दौरान स्मार्ट सिटी के पीछे की बाऊण्ड्रीवाल के पास एक ऊनी टोपा पुलिस को सर्चिंग में मिला। जिसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज में टोपा पहने व्यक्तियों से मिलान कर आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Anuppur News: स्वामी विवेकानंद स्मार्ट सिटी में न्यायाधीश के घर चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Crime #Anuppur #MadhyaPradesh #SwamiVivekanandaSmartCity #KotwaliPoliceStation #TheftInJudge'sHouse #VinodVerma #PoliceAction #FourAccusedArrested #TheftRevealed #SubahSamachar