Durg: गांजा तस्करी के मामले में एक आरक्षक समेत चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजा भी बरामद
दुर्ग में मादक पदार्थों पर लगातार पुलिस शिकंजा कसते नजर आ रही है। इस बार गांजा तस्करी के मामले में एक आरक्षक समेत 4 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके पास से 1 लाख से अधिक का गांजा और एक डायल 112 वाहन और एक एक्सयूवी वाहन बरामद किया है। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि एक्सयूवी वाहन में तीन बोरी को 18 किलो गांजा समेत दो आरोपी धीरेन्द्र शर्मा और युवराज मेहता को मौके से गिरफ्तार किया गया। लेकिन आरक्षक विजय धुरंधर और डायल 112 चालक अनिल टंडन के द्वारा एक बोरी जिसमे 6 किलो गांजा को डायल 112 वाहन में छिपाकर रखकर हुआ था जिसे बाद में डायल 112 के वाहन चालक अनिल टंडन ने अपने घर ले जाकर छिपा दिया था।पुलिस के मुख्य आरोपियों ने बताया कि एक्सयूवी गाड़ी में 3 बोरी में गांजा रखा हुआ था एक रास्ते में एक बोरी गायब हो गया।इसकी जानकारी लगाने पर पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ आरक्षक विजय धुरंधर को एनडीपीएस के प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने पर से निलंबित कर लाइन अटैच कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। दुर्ग शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के मामले में आरक्षक समेत 4 लोगो को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके पास से 18 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। वही आरक्षक विजय धुरंधर ने अपने पास रखे 6 किलो गांजा को कुम्हारी के गांजा तस्कर से बिक्री करने के फिराक में था।आपको बता दे कि जिले में इसके पहले भी एनडीपीएस में पुलिस कर्मियों की संलिप्त पाए जाने पर एक डीएसपी समेत कई आरक्षको पर गाज गिर चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 19:17 IST
Durg: गांजा तस्करी के मामले में एक आरक्षक समेत चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजा भी बरामद #CityStates #Durg-bhilai #DurgNews #DurgTodayNews #DurgNewsToday #SubahSamachar