Firozabad News: चरस सहित हिस्ट्रीशीटर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद। चेकिंग के दौरान थाना जसराना पुलिस ने टॉप टेन आरोपियों में शामिल हिस्ट्रीशीटर को चरस सहित चौपला बंबा से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 14 मामले दर्ज हैं।थाना जसराना प्रभारी सचिन कुमार ने चौपला बंबा के पास एक युवक को चरस के साथ पकड़ लिया। युवक के पास से पुलिस ने 1.130 किग्रा चरस बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में युवक ने कई अहम जानकारियां दी है। सीओ कमलेश कुमार ने बताया कस्बा जसराना के मोहल्ला कस्साबान निवासी ताजुद्दीन के खिलाफ पुलिस को अवैध रुप से नशे का कारोबार करने की जानकारी मिल रही थी। युवक से चरस मिला है। ताजुद्दीन पर फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी, कासगंज में 14 मामले दर्ज हैं। आरोपी थाना जसराना का टॉप टेन आरोपी होने के साथ ही हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी को न्यायालय के निर्देश पर जेल भेजा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:44 IST
Firozabad News: चरस सहित हिस्ट्रीशीटर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार # #Crime #Police #FirozabadNews #HistorySeater #SubahSamachar