Sitapur News: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया लुटेरा गिरफ्तार, पुलिसिया कार्रवाई में बाएं पैर में लगी गोली

यूपी के सीतापुर में मंगलवार की तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। इस पर 25 हजार का इनाम था। पकड़े गए लुटेरे ने दो दिन पहले रविवार को सदरपुर थाना क्षेत्र के रुसहन नहर पुल के पास लूट को अंजाम दिया था। इसके बाद से पुलिस को इसकी तलाश थी। मुठभेड़ सदरपुर थाना क्षेत्र के मीरनगर और बढ़निया के बीच नहर पटरी पर हुई। सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने नहर पटरी परएक कार को रुकने का इशारा किया। आरोपी ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग झोंक दी। भागने की कोशिश करने लगा। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। बाएं पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। इसके बाद इसे पकड़ लिया गया। तमंचा समेत ये सामान हुआ बरामद पकड़े गए लुटेरे की पहचान श्रीचंद यादव उर्फ संजय के रूप में हुई है। यह थानगांव क्षेत्र के राजापुर इसरौली का रहने वाला है। लूट में इसका नाम सामने आने के बाद पुलिस इसे तलाश रही थी। इसके कब्जे से 3480 रुपये नकद, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, हुंडई कार और एक मोबाइल बरामद हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 08:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sitapur News: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया लुटेरा गिरफ्तार, पुलिसिया कार्रवाई में बाएं पैर में लगी गोली #CityStates #Sitapur #Lucknow #UttarPradesh #SitapurPolice #SubahSamachar