Kotdwar News: पुलिस ने चरस तस्करी के मुख्य सरगना को पकड़ा

कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने चरस तस्करी के मामले में मुख्य सरगना को नींबूचौड़ स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर पौड़ी जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में दो नशा तस्करों को पहले ही पौड़ी जेल भेज चुकी है।कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि गत 11 जुलाई को कोतवाली पुलिस टीम ने बिजनौर निवासी हरीश के कब्जे से 530 ग्राम चरस व नजीबाबाद रोड कोटद्वार निवासी संजीव कुमार छेत्री उर्फ छोटू के कब्जे से 2.5 किग्रा चरस बरामद की थी। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह चरस नींबूचौड़ निवासी करण सिंह उर्फ सोनी से खरीदी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया था। विवेचक ने विवेचना के दौरान अभियुक्तों की कॉल डिटेल्स और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किए गए। जिनसे यह स्पष्ट हुआ कि उक्त प्रकरण में करण सिंह उर्फ सोनी द्वारा ही इन दोनों आरोपियों को चरस सप्लाई की गई और आरोपी नशे की खरीद-फरोख्त में संलिप्त है। पुलिस ने मामले में करण सिंह को मामले में वांछित करते हुए उक्त प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 की बढ़ोतरी की। पुलिस टीम ने मामले के मुख्य आरोपी करण सिंह उर्फ सोनी को को नींबूचौड़ स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 22:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: पुलिस ने चरस तस्करी के मुख्य सरगना को पकड़ा #KotdwarNews #Kotdwar #Kotwali #Nimbuchaur #Bijnor #NajibabadRoad #PauriJail #Crime #DrugTrafficking #Narcotics #PoliceAction #NdpsAct #CourtOrder #JudicialCustody #OrganizedCrime #LawEnforcement #PublicSafety #SubahSamachar